
कौशांबी
STF और पुलिस को मिली बड़ी सफलता
RO,ARO परीक्षा लीक मामले में मास्टर माइंड अमित सिंह गिरफ़्तार
अभ्यर्थियों से 2 लाख रुपए एडवांस लिया गया
मूल रूप से गोंडा का रहने वाला है अमित सिंह।
पिछले कई सालों से लखनऊ में रहता है अमित सिंह
गैंग के अन्य सदस्य भेजे जा चुके है जेल
STF ने अमित सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा
कौशांबी के मंझनपुर थाने मे दर्ज केस मे वांटेड था अमित सिंह
लिखा-पढ़ी कर मंझनपुर पुलिस ने सरगना अमित को भेजा जेल।