
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र स्वयंसेवकों की इकाई संख्या 17 के छात्र स्वयंसेवकों के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शिविर की शुरुआत साफ सफाई एवं योग से हुई, तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ मालती द्वारा
स्वयंसेवकों का देश हित में योगदान और व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषयों पर परिचर्चा आयोजित की गई। बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम डॉ दिनेश कुमार, वाणिज्य विभाग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, द्वारा विकसित भारत एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने बहुत ही सारगर्भित तरीके से भारत की आर्थिक व्यवस्था, कार्यात्मक साक्षरता, कौशल मैपिंग, ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था, फिट इंडिया, वित्तीय समावेशिता के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात डॉ सोनिया स्थापक, शिक्षाशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज ने डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में चर्चा करते हुए स्मार्टफोन की उपयोगिता, एकेडमिक बैंक क्रेडिट, पाठ्यक्रम विकास, मैसेज ओपन ऑनलाइन कोर्स की महत्तता के साथ शैक्षिक उपयोग में आने वाले विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मो जैसे स्वयंम आदि पर विस्तार से बताया। जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने लोकगीत एवं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कीये। ग्रुप डी के लीडर हर्ष शुक्ला ने प्रतियोगिता में भागीदारी लेकर पहला स्थान ग्रहण किया।