राहुल गांधी पर संसद में ‘फ्लाइंग किस’ का आरोप, बिहार में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा, ”हमारे राहुल जी जो हैं, उनको लड़कियों की कमी नहीं है. अगर फ्लाइंग किस देना होगा तो किसी लड़की को देंगे, इस 50 साल के ‘बूढ़ी’ को क्या फ्लाइंग किस देंगे. ये सब आरोप निराधार है.”