
प्रतापगढ़
रेल इंजन से कटकर युवक की हुई दर्दनाक मौत-
पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर मिला छत-विछत शव।
मृतक अरविंद सरोज(26)पुत्र उदय प्रताप निवासी गांव खजुरनी का हैं।
जबकि साथ मे रहा मृतक का चचेरा भाई संतोष सरोज बाल-बाल बचा।
मौके पर पहुंचे पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी अनीश कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम!रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
परिजनों ने बताया की मृतक की कल होनी थी सगाई।
परिवार के साथ पृथ्वीगंज बाजार में कपड़ा खरीदा एवं बाल कटवाकर चचेरे भाई के साथ वापस आ रहा था घर।
उसी बीच वाराणसी की तरफ से आ रही रेल इंजन की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत।
सगाई के एक दिन पहले ही परिवार में छाया मातम।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पृथ्वीगंज चौकी अंतर्गत पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के समीप देर शाम का है मामला।