
जेई पट्टी, सैफबाद, सादहा, हरीपुर अमापुर बिजली विभाग की जनता से अपील
अत्यधिक गर्मी के कारण बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है।वितरण प्रणाली ओवरलोड होने के कारण कभी कभी सिस्टम ट्रिप हो रहा है।बिजली विभाग के कर्मचारी 48 डिग्री तापमान में भी लोहे के पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहे हैं।
बस आप कल्पना कीजिये।
भीषण गर्मी,
तपते खंभे,
पिघलती हुई बिजली की वायर,
ओर पूरी दोपहरी में काम करता हुआ बिजली कर्मचारी।
और सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन लाइट कब आएंगी, कबकी गई है, कुछ काम नहीं करते फ्री की तनख्वाह ले रहे हो इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में जलभुन कर शिद्दत से काम करता हुआ देश का एक सिपाही जो जानता और समझता है कि वो जितनी जल्दी विधुत अवरोध को ठीक करेगा जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी
आप सभी से अनुरोध है कि इस क्रिटिकल समय में हमारा सहयोग करें।
SDO पट्टी समस्त जेई