
लखनऊ के गोमतीनगर में 9 लाख वर्गफुट में बना सहारा हॉस्पिटल आखिरकार बिक गया। मैक्स हेल्थकेयर ने 940 करोड़ में इसे खरीद लिया। नवम्बर में सुब्रत राय सहारा की मौत हुई और 20 दिन में ही लोगों को नया जीवन देने वाली उनके सपनों की वो इमारत बिक गई जो उन्होंने जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव देखते हुए बनवाया था।