लखनऊ नगर निगम के जोन 3 के इंजीनियरिंग विभाग के लापरवाह अधिकारियो और ठेखेदारो की एक माह पहली बनाई गई सड़क वार्ड नंबर 106 अयुध्या दास प्रथम में अवध स्कूल से बड़ी पकड़िया तक की आरसीसी सड़क में खराब मटेरियल के वजह से सड़क कई जगह से उखड़ने लगी। सीएम सर के 05 साल की गारंटी के आदेश को नगर निगम के लोग पलीता लगाने में लगे हुए है।और भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने में लगे है।जनता में काफी गुस्सा है।अब देखना होगा लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी क्या कारवाई करते है