मनोरंजन
हिंदुस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार रॉकी भाई (यश) ने नितेश कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण में रावण का रोल इसलिए ठुकरा दिया

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
हिंदुस्तान के सबसे बड़े सुपरस्टार रॉकी भाई (यश) ने नितेश कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रामायण में रावण का रोल इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उन्होंने उस फिल्म में प्रभु श्री राम का रोल ~रणबीर कपूर~ और माता सीता का रोल आलिया भट्ट कर रही है।
यश ने इस रोल को यह बोल कर ठुकराया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट गौ मांस खाते हैं जो कि हमारे धर्म में नहीं है।