
लखीमपुर खीरी __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता साकेत पाण्डेय _
लखीमपुर खीरी में हुआ भव्य रामलीला का आयोजन __
लखीमपुर खीरी के विख्यात ग्राम मानेवरा जो की वंशीधर शुक्ल राष्ट्रीय कवि जी का है आज वहां पर लगातार 49 वर्षों से होता आ रहा है रामलीला का कार्यक्रम !! यह कार्यक्रम उमेश तिवारी जी के द्वारा संचालित किया जा रहा है रामलीला कार्यक्रम में आज लंका दहन रावण मरण मेघनाथ कुंभकरण वध जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में बहुत ज्यादा जादा भीड़ की सम्भावना हुईं इस कारण भारी मात्रा में पुलिस बल का प्रयोग किया गया !! कार्यक्रम बहुत ही शान्तिपूर्ण व हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ !!