लखीमपुर खीरी
संवाददाता साकेत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी से केदार नाथ धाम कों पैदल यात्रा करने वालों का भव्य स्वागत विद्यानिवास के द्वारा किया गया
दरअसल लखीमपुर खीरी के कुछ युवा पैदल बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा को प्रस्थान किये है जैसे संकल्पित. शिव पाण्डेय. गोपाल पाण्डेय और साथ में विशाल रस्तोगी !! इन सभी की मंगल यात्रा के लिये प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के लखनऊ मण्डल अध्यक्ष विद्यानिवास पाण्डेय ने भव्य स्वागत किया और साथ में मंगलमय यात्रा के लिये शुभकामनाएँ अर्पित किये और साथ में क़हा कि महादेव आप की रक्षा करें एवम् आपकी समस्त मनोकामनाये पूर्ण करें……!!