गाजीपुर __
लपेटे मे आये डिप्टी सीएमओ गाजीपुर, ड्यूटी समय में निजी पेशा व्यापार हुए निलंबित _
दरअसल गाजीपुर उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने, स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति को अपनाते हुए बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त रहने एवं टीकाकरण जैसे जनहित के सरकारी कार्यों में शिथिकता बरतने हेतु मेरे द्वारा जनपद गाजीपुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी के विरुद्ध वृहद दण्ड की विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं। भारत सरकार की स्वास्थ्य संबंधित जनहित योजनाओं एवं टीकाकरण अभियान में विशेष रूप से चिकित्साधिकारी ध्यान दें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम जन तक प्राप्त हो सके। इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी- उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक