लव जिहाद पर जल्द से जल्द कानून बनाए जाने की मांग

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
लव जिहाद पर जल्द से जल्द कानून बनाए जाने की मांग
मुंबई। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवम उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मांग किया है कि पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद की घटना बहुत तेजी से हो रही है। लव जिहाद पर काम करने वाले लोग नाम एवम धर्म को छुपाकर पूरे देश में हिंदू समाज के साथ घिनौना काम कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को सजग होकर लव जिहाद में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए कुछ नियम बनाना चाहिए। जो भी आरोपी लव जिहाद में शामिल है उसके परिवार और रिश्तेदारों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए एवम लव जिहाद में आरोपियों के परिवार,रिश्तेदारों व कार्यरत कंपनियों,कारखानों, दुकानदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का नियम बनाया जाए तो लव जिहाद को रोकने में सफलता मिल सकती है।
अर्जुन गुप्ता ने कहा कि मुझे आशा है मेरे इस सुझाव पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाएगा।