रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
लिलापुर थाना अध्यक्ष भू माफिया को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं पैसे के दम पर चल रहा है लीलापुर थाना सूबे के मुखिया श्री माननीय आदित्यनाथ योगी जी के आदेशों को दरकिनार कर रहा है लीलापुर थाना थाना अध्यक्ष साहब कुछ दलाल पालकर धन की उगाही करने में लगे हुए हैं जोरों से वर्दी पहनने के पहले जो कसम खाई थी उसको मटिया मेल कर दिया थाने में बैठते ही
खुली पिस्टल गिरता इकबाल पुलिस से उठता जनता का विश्वास
पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना विकासखंड लक्ष्मणपुर के गहरी ग्राम सभा का है जहां पर राकेश कुमार रजक की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं भूमाफिया इनके पूर्वजों की जमीन पर भू माफियाओं ने तांडव मचा रखा है मगर जब इसकी शिकायत लीलापुर थाने में की गई लीलापुर थाने का एक सराहनीय कार्य सामने आया कि पीड़ित को बैठा दिया और भूमाफिया अवैध कब्जा करने वालों को पैसे के दम पर छोड़ दिया गया या लीलापुर थाने का सिस्टम है ऐसे ही चल रहा है थानाध्यक्ष साहब कहते हैं या थाना हमारा है हम जो चाहेंगे वह होगा ज्यादा बोलोगे तो अंदर डाल देंगे जेल में