
लीला मंचन हेतु राम वाटिका(अजमल खान पार्क) में भूमि पूजन समारोह सम्पन्न !!! श्री सनातनधर्म लीला समिति करोलबाग द्वारा लीला मंचन हेतु आज रविवार को प्रातः 9 बजे से रामवाटिका करोलबाग में भूमि पूजन समारोह का भव्य शुभारम्भ संस्थापक सदस्य आचार्य शुक्ल जी द्वारा मंगलाचरण के साथ हुआ !! इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में मुख्य यजमान प्रसिद्ध उद्योगपति श्री विशन स्वरूप गुप्ता,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री कृष्ण गोपाल अग्रवाल द्वारा यज्ञ में आहुति समर्पित की गयी !! चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता, अध्यक्ष अशोक कपूर,महामंत्री विशन स्वरूप गुप्ता,मंत्री परवीन कपूर कोषाध्यक्ष श्री सलेक चंद गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया !! पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज, राष्ट्र मंदिर के संस्थापक पूज्य अजय भाई जी,विधायक श्री विशेष रवि, निगमपार्षद श्रीमती उर्मिला गौतम जी,पंडित इंद्रमोहन जी, vhp. स्वदेश चड्ढा जी, आरएसएस के श्री अशोक सचदेवा जी उज्जैनवाल जी,बीकानेर से श्री नवरतन जी,का स्वागत किया गया !! इसके साथ साथ धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक अनेक गणमान्य लोगो के अलावा जनसामान्य श्रद्धालुओ ने भी यज्ञ में आहुतियां प्रदान की !! मान्य अतिथियों ने आयोजित सभा मे अपना मार्गदर्शन भी प्रदान किया !! भजन कीर्तन, के अलावा लीला मंचन के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति मच से प्रदर्शित की !! इस अवसर पर श्री संजय खंडेलवाल, सरदार नवनीत जी, श्री मुगरई जी !! कैलाश खंडेलवाल, श्री नरेश शर्मा नीतू, श्री सुरेंदर मित्तल, का विशेष सहयोग रहा !! प्रिय श्रीअक्षय कपूर द्वारा मान्य अतिथियों को लाने में सहयोग प्रशंसनीय रहा !! पूज्य व्यास जी द्वारा श्री रामचरित मानस का गायन औऱ मंच कलाकारों द्वारा प्रदर्शित लीला के अंश सराहनीय रहे !!