रिपोर्ट अजीत पाण्डेय
वाराणसी की एसटीएफ ने लगभग 1.25 करोड़ के गांजे को किया बरामद।
वाराणसी: वाराणसी एसटीएफ इकाई को काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों और तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसे आज वाराणसी एसटीएफ इकाई को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरोह द्वारा तस्करी कर लाया जा रहा 500 कि.ग्रा. गांजा जिसकी ( अनुमानित मूल्य 1.25 करोड़ ) ट्रक सहित मौके से बरामद किया गया। एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओड़िसा की तरफ से सोनभद्र की तरफ आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार की एक टीम नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान सलखन पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो वहां एक आयषर ट्रक खड़ा दिखाई दिया। एसटीएफ एवं एनसीबी की टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक पर कोई नही मिला व ट्रक खाली था। ट्रक के आस-पास काफी तलाश के बाद भी कोई चालक अथवा तस्कर नही मिला। ट्रक की तलाशी के दौरान एक कैवटी बनी दिखायी दी, जिसमें 500 किलोग्राम गांजा मिला। एसटीएफ द्वारा जानकारी करने पर पाया गया कि गांजा ओडिसा से लाया जा रहा था जो मडिहान जनपद मिर्जापुर ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक एवं तस्करों के संबंध में छानबीन की जा रही है। एसटीएफ निरीक्षक पुनीत परिहार ने सोनभद्र के थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत सलखन पेट्रोल पम्प के पास से 500 कि.ग्रा. गांजा सहित ट्रक नंबर यूपी -63 एटी-9896 मौके से बरामद किया। नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनसीबी द्वारा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर थाना चोपन जनपद सोनभद्र में कार्यवाही की जा रही है।