वाराणसी के खोजवा इलाके में अग्यवान वीर बाबा मंदिर के समीप की ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग। आधा घंटे की की मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। कुछ पड़े हुए सामान के नष्ट होने की जानकारी मिली किसी की जान माल पर कोई खतरा नहीं आई । प्रशासन की उत्तम व्यवस्था , तुरंत प्रतिक्रिया और क्षेत्रिय लोगो की त्वरित करवाई से बड़े हादसे से निजात मिली