
दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
सम्मान समारोह का हुआ आयोजन __
दरअसल जी-20 की सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत पुलिस प्रशासन के कर्मठ अधिकारियों के सम्मान में एंटी क्राइम ऑग्रेनाईजेशन संस्था की ओर से ‘दिल्ली रत्न अवार्ड’ का आयोजन माननीय श्री अजीज खान (C.I.A.) के विशेष सहयोग से किया गया । जिसमें शासन-प्रशासन और जनता के प्रमुख व्यक्तियों को ‘दिल्ली रत्न अवार्ड’ प्रदान किया गया । इस धन्यवाद कार्यक्रम में सम्मान पत्र एवम् स्मृति चिन्ह सस्म्मान भेट किया गया । इस सम्मान कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम व गीत का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम में सभी कर्मठ पदाधिकारी एवं सदस्यगणों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
अतःसंस्था ने सभी से सादर अनुरोध किया कि समय पर पधार कर अपना सम्मान प्राप्त करें। उपरोक्त ऑग्रेनाईजेशन को विकास की ओर अग्रसर करने में अपना अमूल्य योगदान दें। ऑग्रेनाईजेशन का आप सभी लोगों से आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ समापन हुआ !!