
सहारनपुर
संवाददाता रित्विक रमन की खास रिपोर्ट
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन मे मण्डी पुलिस की बडी कारवाई।
सलीम एन्टरप्राईजेज वाले गोदाम से पहले वाले खाली प्लाट से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी इन्तजार निवासी ग्राम लोहारी थानाभवन हाल निवासी चांद कालोनी थाना मण्डी को पकड़ा।
इन्तजार पर 17 मुकदमे है दर्ज।
भूरा पुत्र मेहदी हसन निवासी राहत कालोनी थाना मण्डी मोके से फरार हो गया।
18 अवैध शस्त्र बने अधबने व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
थाना मण्डी पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।।