
वीयन आईटीआई पहाड़पुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन
प्रतापगढ़। उन्होंने दीक्षांत समारोह के अवसर पर आईटीआई के उत्तीर्ण छात्रों का दीक्षांत में उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि काम से कभी हाथ गंदा नहीं होता बल्कि ब्यक्ति के कार्य और जीवन दोनो में निखार आता है । दुनिया हुनर की कीमत जरूर करती है । जिसने भी अनुशासन से संस्थान में रहकर हुनर सीखा और आगे उसे अनुशासन और कठिन परिश्रम के साथ यदि लगन से काम करता रहेगा तो निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमती रहेगी । उन्होंने कहा कि आज वैश्विक बाजार में दुनिया की बदलती तकनीक के दौर में
देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा कौशल विकास पर पुरजोर कोशिश करके युवाओं को अपडेट रखने का जो प्रयास किया जा रहा है उसके परिणाम स्वरूप भारत तेजी के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने युवाओं के तकनीक व जज्बा के साथ अग्रिम पंक्ति की दौड़ में शामिल करने में कामयाबी हासिल कर रहा है। प्रधानाचार्य ने कहा कि नौकरी के
साथ व्यापार में संभावनाएं अपार हैं। समय की प्रतिबद्धता, नई तकनीक जानने की इच्छा, बनाने की कूबत और बिक्री के लिए मैदान तैयार करके जो मेहनत और लगन से कार्य में लगते हैं। सफलता उन्हें अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि वीयनन आईटीआई द्वारा आईटीआई के छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें जो कुशल कारीगर के रूप में नई तकनीक अपनाते हुए प्रोडक्ट तैयार करने का जो प्रशिक्षण दिया गया वह अपने में अनूठा है और इस कार्य के लिए जनपद स्तर से उत्तर प्रदेश सरकार को संस्थान के छात्रों व प्रबंधन तंत्र को पुरस्कृत कर उसे मॉडल के रूप में लागू करने के लिए भी प्रेषित किया जाएगा।