
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी थाना सैनी अन्तर्गत मधवामई गांव में खेत में बकरी चली जाने पर खेत मालिक उलाहना देने गया जानवर मालिक परिवार सहित खेत वाले परिवार की जमकर पिटाई की सूत्रों से मिली जानकारी की शासन भी बकरी मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करती है सिराथू चौकी की मिली भगत से ये मामला महीनो से चलता आ रहा है खेत मालिक कई बार चौकी सिराथू में प्रार्थना पत्र भी दिया लेकीन कोई सुनाई नही हुई बकरी मालिक इतना दबंग है कि शासन को खरीद लेता है और पुलिस जाति है लेकीन दबंग को आजाद से घूमता देख कर वापस लौट जाती है शासन इतना मौन है कि इस दबंग के खी लाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं दबंगई के बल पर खेत में नुकसान भी कराते है और मार पीट गाली गलौज पर आमदा हो जाते हैं आज तक कोई कार्यवाही नही हुई खेत मालिक को कई बार मार पीट मार चुके हैदबंग हीरा लाल पीली टीशर्ट जो पहने हुए है लकड़ी माफिया भी है शासन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है
रामसजीवन है जो चारपाई में लेटा हुआ है राम सजीवन की पत्नी एवम दोनो लड़के भी घायल हो गए कुल्लू 20वर्ष जो घायल हऐदूसरा सोनू है जो 16 वर्ष हैंजानवर के खातिर लड़ाई हे