
श्री सनातनधर्म लीला समिति करोलबाग द्वारा वर्ष 2023 की लीला मंचन की चल रही तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज आयोजित बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक कपूर ने की !! संस्थापक सदस्य आचार्य शुक्ल द्वारा मंगलाचरण के बाद विभिन्न प्रस्ताव पास किये गए !! साथ ही यह भी निश्चय किया गया कि 17 सितंबर को लीला मंचन हेतु राम वाटिका करोलबाग में भूमि पूजन होगा !! तैयारियों की जिम्मेवारी अलग अलग लोगो को सौपी गयी !! समारोह में पधारने के लिए सामाजिक, धार्मिक,औऱ राजनीतिक महानुभावो को निमंत्रण भेज दिया गया है !!