ब्रेकिंग न्यूज़
सपा लोकसभा प्रत्याशी एसपी पटेल ने किया नामांकन।
एसपी पटेल के साथ,सपा नेता संजय पांडेय, पट्टी विधायक राम सिंह पटेल रहे मौजूद।
सुबह से ही संजय पांडेय के आवास जुटी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़।
सपा प्रत्याशी एसपी पटेल के नामांकन में दलबल के साथ भारी भीड़ लेकर पहुंचे सपा नेता संजय पांडेय।
सपा नेता संजय पांडेय का बयान,बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हम लोग जिताएंगे सपा प्रत्याशी को चुनाव।
सपा शीर्ष नेतृत्व ने सपा नेता संजय पांडेय को जिले का बनाया है स्टार प्रचारक।
ब्राम्हण समाज के बडे नेता माने जाते हैं सपा नेता संजय पांडेय।
नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी एसपी पटेल मीडिया से हुए रूबरू बोले मेरा किसी से नही है मुकाबला,जनता का लगातार मिल रहा समर्थन, इंडिया गठबंधन 50 से ज्यादा यूपी में जीतेगा सीट।