
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 07.05.2024
400 ग्राम अवैध गांजा एवं गाजा बिक्री के 200/- रुपये के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पट्टी के नेतृत्व में जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 श्री श्यामसुन्दर गिरि मय हमराह का0 पवन कुमार अवस्थी, का0 गुलशन कुमार, मय चालक हे0का0 मुकेश त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र पट्टी के पट्टी चांदा मार्ग पर श्रीनाथपुर गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पुलिया के पास के पास 01 अभियुक्त बोधई राम वर्मा पुत्र स्व0 पयाग वर्मा निवासी श्रीनाथपुर थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ को 400 ग्राम अवैध गांजा एवं गाजा बिक्री के 200/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना पट्टी में मु0अ0सं0 155/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. बोधई राम वर्मा पुत्र स्व0 पयाग वर्मा निवासी श्रीनाथपुर थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
01. 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद
02. गाजा बिक्री के 200/- रुपये बरामद
पुलिस टीम-उ0नि0 श्री श्यामसुन्दर गिरि मय हमराह हे0का0 मुकेश त्रिपाठी का0 पवन कुमार अवस्थी, का0 गुलशन कुमार थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ ।