
प्रतापगढ़ पट्टी __
समाजसेवियों को प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
दरअसल समाज मेँ अपनी अलख जगाने वाले सबके परम प्रिय परम स्नेही, परम हितैषी, मानस प्रेमी, बहुत ही कर्तव्यन्निष्ठ,मृदुभाषी मिलनसार और सनातन धर्म के रक्षक सांस्कृतिक, सामाजिक, आदि क्षेत्रों में विशेष रुचि रखने वाले, और साथ मेँ पट्टी दूरंतो सुपरफास्ट समूह के संचालक, महाराष्ट्र के शिक्षा जगत मे अपना परचम लहराने वाले अनूप ओझा और रामपुरखागल के बी .डी.सी अम्बरीष ओझा _
से प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने स्नेहिक मुलाकात करके प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह देकर के ट्रस्ट में लोगों से जुड़ने की अपील की