
फूड इंस्पेक्टर प्रयागराज के संरक्षण में चल रही अवैध दूध डेयरियां
जनपद प्रयागराज गौहनिया बाईपास पर सड़क के किनारे चल रही अवैध दूध डेयरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल जिसमें देखा जा सकता है कि दूध में कितने कीट पतंगे और कीड़े मकोड़े मख्खी और धूल से दूषित है दूध
यही दूषित दूध पीने को जानता है मजबूर
दूसरी दूध पीने से लोग होते हैं कई बीमारियों से ग्रसित
लोगों द्वारा बताया गया कि यह दूध डेयरी रजनीश कुमार यादव ग्राम सूजौना के द्वारा संचालित की जा रही है