सहारनपुर
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी
सहारनपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण में बड़ी लापरवाही लोहे का जाल विद्युत लाइन पर गिरा
सहारनपुर : स्मार्ट सिटी के तहत दाल मंडी पुल के समीप चल रहे ढमोला नदी में निर्माण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है और एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया – जेसीबी मशीन से नदी के निर्माण में डाला जा रहा लोहे का एक बड़ा जाल विद्युत तारों पर गिर गया – इस समय विद्युत लाइन चालू थी नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा-जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय ठेकेदार द्वारा रास्ता बंद नहीं किया गया था – लोग भीड़ भी वहां से लगातार गुजर रही थी!