
?गौहत्या के झूठी अफवाह के बाद हुई मॉब लिंचिंग मामले मे 10 कातिलो को उम्रकैद की सजा
UP : हापुड़ मे 2018 मे गौहत्या के झूठी अफवाह के बाद पुलिस की मौजूदगी मे हुई मॉब लिंचिंग मामले में 6 साल बाद 10 कातिलो को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 45 वर्षीय बकरी व्यापारी कासिम की मॉब लिंचिंग करने वाले युधिष्ठिर, राकेश, कालू, सोनू, मांगेराम, रिंकू, हरिओम, मनीष, ललित और किरणपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
फ़ाइल फोटो : पुलिस की मौजूदगी मे घायल को घसीटकर ले जाते क़ातिल