जबलपुर खबर : वायरल वीडियो में युवती ने कबूला-भाजपा नेता प्रियांश ने ही चलाई थी गोली

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
वायरल वीडियो में युवती ने कबूला-भाजपा नेता प्रियांश ने ही चलाई थी गोली
जबलपुर। पुलिस को पता न चले, इसलिए प्रियांश विश्वकर्मा ने अस्पताल वालों से साठगांठ कर ली थी। गोली लगने से घायल हुई पीड़िता युवती वेदिका सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि घटना के बाद शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे ही प्रियांश उसे दमोहनाका अस्पताल में छोड़कर चला गया
पुलिस ने मामले में युवती के बयानों के आधार पर ही एफआईआर की है। वारदात के बाद से प्रियांश समेत उसके आफिस में काम करने वाले दो और कर्मचारी गायब हैं। पुलिस इन सभी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। रविवार को वेदिका का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में आया है जिसमें वह प्रियांश विश्वकर्मा द्वारा फायरिंग की बात कबूल रही है
डाक्टरों को किया सेट
वेदिक ने एफआईआर में बताया कि वह एमबीए की छात्रा है। गुरुवार दोपहर एक बजे अपना मोबाइल फोन बेचने प्रियांश के आफिस गई थी। वह सोफे पर बैठी थी। तभी प्रियांश ने टेबल पर रखी पिस्टल उठाई। जिसके बाद प्रियांश ने पिस्टल लोड की और उसे चला दिया। जिस कारण गोली सीधे उसे जा लगी
प्रियांश उसे स्मार्ट सिटी अस्पताल ले गया। वहां पांच बजे तक मुझे रखा गया। इस दौरान प्रियांश ने डॉक्टर्स से पुलिस तक इस मामले की जानकारी नहीं देने की सेटिंग की। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने प्रियांश विश्वकर्मा पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत साक्ष्य छिपाने और आर्म्स एक्ट की धाराओं का प्रकरण दर्ज किया है