
मर्डर केस में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प पुलिस पर मन मुताबिक अप्लिकेशन लिखवाने का आरोप
लखनऊ – सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे युवक की हत्या मामला पकड़ रहा तूल।
लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सप्रु मार्ग पर गोमती रेजीडेंसी अपार्टमेंट में हुई थी युवक की मौत।
अपार्टमेंट के मलिक के बेटे पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
मौके पर पहुंची थी हजरतगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा दिया था पी एम।
शव वापिस आने के बाद पुलिस कार्रवाई से नहीं ख़ुश परिजन।
परिजनों का आरोप मनमुताबिक दरोगा ने लिखवाया तहरीर।
शव को अंतिम संस्कार नहीं कर रहे परिजन घटना स्थल पर शव रखकर लगा रहे न्याय की गुहार।
हजरतगंज पुलिस और पब्लिक में हुआ झड़प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।