
सुलतानपुर- एसपी गुगल मीट के जरिए ले रहे एसओ की क्लास,लगा रहे फटकार।
एसपी के इस फार्मूला से मचा हड़कंप।अब थाना प्रभारी नही कर सकेंगे कोई बहाना।विवादित मामलों अथवा कई बार एसपी दफ्तर में आने वाले फरियादी पर अब नकेल कसने के लिए गुगल मीट से एसपी,एसओ व पीड़ित का हो रहा आमना-सामना।एक मामले में तो अधिवक्ता को खुद ही बनना पड़ा फरियादी।