सुल्तानपुर कोतवाली का दलाल बना मोहम्मद अनीस
संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला की खास रिपोर्ट
सूत्र जनपद सुल्तानपुर के अमहट चौकी के रहने वाले मोहम्मद अनीस सरकार के बने कार्यों में बाधा डालने का काम भी कर रहे हैं थाने और चौकी में मिलकर गरीब असहाय बेबस बेसहारों को परेशान करने का एक अड्डा बना रखा है दिन भर चौकी और थाने की रखवाली करके बड़ी दलाली करके अपना घर चलाते हैं मोहम्मद अनीस जब इससे भी काम नहीं चलता तो बड़े-बड़े हिस्ट्री शीटर और ठेकेदारों से मिलकर बड़े कामों को भी अंजाम देने काम करते हैं मोहम्मद अनीस बड़े-बड़े गुरगो से मिलकर भी काम करते हैं मोहम्मद अनीस अमहट चौकी की मदद से गुंडई और दबंगई करने का एक स्थान बना रखा है मोहम्मद अनीस ने क्योंकि अमहट चौकी के दरोगा व सिपाही उनके संरक्षण में बराबर रहते हैं सुत्रों से मालूम चला है की अमहट चौकी में शराब और मुर्गे की पार्टी भी की जाती है मोहम्मद अनीस और फक्र आलम कोटेदार द्वारा