बदायूं में मासूम से कुकर्म की कोशिश के बाद हत्या

स्क्रिप्ट बदायूं
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
स्लग बदायूं में मासूम से कुकर्म की कोशिश के बाद हत्या !
मामा बना हैवान ! उझानी पुलिस ने किया खुलासा ! पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मुकदमा दर्ज !
एंकर यूपी के बदायूं में 8 साल के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म के असफल प्रयास के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की सनसनी खेज वारदात का आज उझानी पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के सगे मामा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया ! कलयुगी मामा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है !
वियो कोतवाली उझानी के मोहल्ला बहादुर गंज में 8 साल के मासूम के साथ कुकर्म करने की कोशिश की गई ! कुकर्म जैसी घिनौनी कोशिश करने वाला कोई और नहीं बल्कि बच्चे का सगा मामा निकला जिसका आज उझानी पुलिस ने खुलासा करते हुए कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया ! आपको बता दें कि मोहल्ला बहादुर गंज निवासी सरवर मेहनत मजदूरी करता है ! उसका साला लल्ला उर्फ समीर पुत्र अजीज कुरैशी 15 साल से उसके घर में रहता था जिसने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर डालीं ! वारदात से इलाके में कोहराम मच गया ! कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि बीती 23 जून को मृतक बालक घर के पास ही बिरयानी खाने निकला था ! कलयुगी मामा लल्ला भी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया ! हत्यभियुक्त लल्ला ने बताया कि वह बच्चे को बहला फुसलाकर पास की ही परचूनी की दुकान पर ले गया और उसे कुरकुरे दिलाकर बुरी नियत से मक्का के खेत मे ले गया जहां उसने उसके साथ कुकर्म करना चाहा ! इस बीच बच्चा चीखता चिल्लाता रहा और वह अपने अब्बू के पास जाने की गुहार लगाता रहा लेकिन पत्थर दिल हैवान का दिल नहीं पसीजा और उसने उसी के नेकर के नाड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ! एसएसपी डॉक्टर ओ पी सिंह ने बताया कि हैवान बने कलयुगी मामा लल्ला उर्फ समीर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर उसे जेल भेज दिया !
बाइट डॉक्टर ओ पी सिंह (एसएसपी बदायूं)