
सुल्तानपुर- नाली के विवाद में घर में अकेली महिला पर विरोधियों ने डाला जलनशील पदार्थ।
जान बचाकर भागी महिला पर चाकू से किया हमला। चांदा कोतवाली क्षेत्र के छापर गांव से जुड़ा मामला।महिला बोली,थाने पर सुनवाई करने के बजाय पुलिसकर्मियों ने भगाया।पीड़िता पहुंची एसपी कार्यालय,अपर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। चांदा थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह बोले,मामले में साक्ष्यों की जांच पड़ताल कर की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।