
सुल्तानपुर- बाइक के साथ युवक का सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी।मृतक युवक की पहचान कुलदीप उम्र लगभग (35) वर्ष पुत्र रामकरन के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी। गोसाईगंज कोतवाल धीरज कुमार बोले, कल शाम घर से निकला था युवक। डेड बॉडी भेजी जा रही पोस्टमार्टम के लिए,अन्य कारणों का लगाया जा रहा पता।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी के पूरे गोसाईं का पुरवा के पास का मामला।