
कौशाम्बी उत्तर प्रदेश__
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी _
दबंगों ने घर में घुसकर महिला दम्पत्ति को बेरहमी से पीटा!पुलिस से शिकायत
कौशाम्बी जनपद के चरवा थाना अन्तर्गत सैयदसरावां चौकी क्षेत्र के तलरी गांव में बीती रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडा,व सरिया से लैस होकर गाली गलौज करते हुए महिला दम्पत्ति के घर में घुसकर बेरहमी से मारने पीटने लगे, बीच बचाव के लिए दौड़ी बहु को भी दबंगों ने घसीट घसीट कर मारा पीटा,चीख-पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े, लोगों को आता देख उपरोक्त दबंग महिला दम्पत्ति को मर्णासन्न हालत में छोड़कर भाग गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज़ हेतु अस्पताल पहुंचाया,वहीं घायलों के परिजनों ने हल्का थाना चरवा में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।