
आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ. शिवानी मातनहेलिया की प्रबल दावेदारी!
आज जिले की चर्चित, कई विधाओं में प्रभावशाली दखल रखने वाली, लोकप्रिय वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. शिवानी मातनहेलिया(अग्रवाल ) ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुने जानें के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव जी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर सेठ के रुप में मान्य मातनहेलिया परिवार की सुयोग्य उत्तराधिकारी, उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश-भारती से विभूषित, जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक व अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी, समाज के सभी वर्गों में गहरी पैठ रखने वाली, असंख्य युवाओं की आदर्श, निष्पक्ष, निर्विवादित, विगत तीन दशकों के अधिक समय से सांस्कृतिक, शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों में अति सक्रिय डॉ. शिवानी मातनहेलिया(अग्रवाल )का नाम प्रतापगढ़ जनपद में किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
इस अवसर पर भाजपा प्रतापगढ़ के महामंत्री श्री राजेश सिंह, जिला मंत्री श्री रामजी मिश्रा जी, श्री साधू दूबे जी व श्री सतीश चौरसिया जी एवं अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने डॉ. शिवानी मातनहेलिया(अग्रवाल) को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
डॉ. शिवानी जी के साथ जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के युवा-मंच के संयोजक श्री नीरज अग्रहरि, विवेक तिवारी, अंकित तिवारी, अंबुज तिवारी, नीतीश तिवारी व युवा-मंच की टीम के कई सदस्यगण उपस्थित रहे।