
बिहार __
लोक गायिका हेमा पांडेय और उनकी दोनों बहनों करीना पांडेय एवं सविता पांडेय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू-राबड़ी परिवार के घर पहुंचकर ‘गारी’ गीत (पारंपरिक गाना) सुनाने के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. तीनों बहनों के साथ कुल 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके आधार पर पुलिस ने हेमा पांडेय के परिवार के दो आरोपित गोविंद पांडेय और सुशील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव का है. गायक बहनों पर वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है.