
नई दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ महेन्द्र कुमार पाण्डेय __
स्वर्ग से सुन्दर बिरला मन्दिर ॥चैत्र नवरात्रि मेँ जगमगाता हुआ नई दिल्ली बिरला ग्रुप का मन्दिर
श्री सनातन धर्म सभा लक्ष्मीनारायण मन्दिर, (बिरला मन्दिर), नई दिल्ली में चैत्र वासन्तिक नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा लक्ष्मीनारायण मन्दिर, (बिरला मन्दिर) में आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा श्री रामचरित मानस आधरित अरण्य काण्ड में भक्ति पर राम कथा का आयोजन चल रहा है । श्री विनोद मिश्र के अनुसार वृन्दावन के पूज्य संत गिरिशानन्द जी महाराज व्यास पीठ से उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए भक्ति कार्य प्रशस्त करने का उपदेश दिया । संयोजक केशवदयाल शर्मा के अनुसार रामनवमी पर भव्य रामजन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमति राजश्री बिरला विशेष पूजन सम्पन्न करेंगी ।मन्दिर के प्राँगण मेँ कई हजारों की तादात मेँ भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है ॥वैसे भी बिरला मन्दिर की अद्भुतता सर्वव्यापी है ॥