हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद (थाना बाघराय)

संवाददाता-अफ़रोज़ सिद्दीकी
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 26.06.2023
हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद (थाना बाघराय)
दिनांक 17.06.2023 को थाना क्षेत्र बाघराय के ग्राम देवर पट्टी विहार में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बाघराय में मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज दिनांक 26.06.2023 को थाना बाघराय के थाना प्रभारी उ0नि0 श्री त्रिलोकी नाथ पाण्डेय मय हमराह म0आरक्षी पल्लवी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित,वारण्टी अभियुक्त/ विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त/ अभियुक्ता 01. शाहिद अली उर्फ मुख्तार पुत्र मो0 शरीफ उर्फ ननकऊ 02. आसमा पत्नी शाहिद अली उर्फ मुख्तार नि0गण ग्राम पीरानगर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र बाघराय के बिहार से लालगोपालगंज जाने वाले मार्ग के पास स्थित बडी नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि मृतका उसकी मौसी थी जिसके बच्चे नहीं थे मृतका की जमीन अपने नाम पर बैनामा करवाने को लेकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण-
01. शाहिद अली उर्फ मुख्तार पुत्र मो0 शरीफ उर्फ ननकऊ नि0ग्राम पीरानगर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. आसमा पत्नी शाहिद अली उर्फ मुख्तार नि0ग्राम पीरानगर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीमः- थाना प्रभारी उ0नि0 श्री त्रिलोकी नाथ पाण्डेय मय हमराह म0आरक्षी पल्लवी थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।