
ब्रेकिंग न्यूज LKO
लखनऊ से बड़ी खबर
P W D की बड़ी लापरवाही।
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत इस डिवाइडर के चलते जो रोड के बीचो-बीच में है अधिक अंधेरा होने के कारण आए दिन होते हैं भीषण एक्सीडेंट।
कई दिनों से काफी लोगों को आई हैं गंभीर चोटे।
इसी डिवाइडर में कभी मोटरसाइकिल तो कभी कार के होते है भीषण एक्सीडेंट।
यह डिवाइडर लखनऊ के दुबग्गा के वरदानी मंदिर के ठीक सामने है।
सूचना मिलते ही हर दम मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस।
मौके पर स्थानीय पुलिस के सही समय से पहुंचने पर काफी लोगों की बचाई गई है जाने।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला।