➡ हार्रो टोल प्लाजा पर पत्रकारों से हुई मारपीट के दौरान पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी।
➡टोल कर्मियों द्वारा पत्रकारों से लड़ाई करने के बाद टोल प्लाजा के बिल्डिंग में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद किया।
➡मौके पर पहुंचे एसीपी संतलाल सरोज मय पुलिस टीम सहित टोल कर्मियों को बाहर निकालने में असमर्थ।
➡पुलिस डेढ़ घंटे से आरोपियों को कमरे से निकालने की प्रयास कर रही है।
➡ टोलकर्मी दरवाजा खोलने के लिए तैयार नहीं है।
➡जिससे रीवा हाईवे पर जाम की समस्या खड़ी हो गई है।
➡ 2 हजार से ज्यादा संख्या में लोग जाम में कई घंटे से फंसे हैं।