
देश में एक साथ चुनाव कराने पर कोविंद समिति राष्ट्रपति को आज सौंप सकती है रिपोर्ट
March 14 2024
वन नेशन, वन इलेक्शन यानी देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाईलेवल कमेटी आज अपना रिपोर्ट सौंप सकती है। ये रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक राम नाथ कोविंद की अगुवाई वाली हाईलेवल समिति अपने गठन के पांच महीने बाद आज गुरुवार 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समिति के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पैनल 2029 में देश में साथ चुनाव कराने का सुझाव देगा और इससे संबंधित “प्रक्रियात्मक और तार्किक” मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
समिति के एक दूसरे सदस्य ने भी नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, समिति का मानना है कि उसकी सभी सिफारिशें सार्वजनिक डोमेन में भी होनी चाहिए लेकिन उन्हें स्वीकार करना या अस्वीकार करना सरकार पर निर्भर है।