अपराध
डाला गाड़ी मासूम बच्चे को कुचलते हुए भागने का किया प्रयास

रिपोर्ट:अजीत पाण्डेय
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
तेज रफ्तार से आ रही डाला गाड़ी मासूम बच्चे को कुचलते हुए भागने का किया प्रयास!बाजार वासियों की सक्रियता से पुलिस ने डाला गाड़ी को ड्राइवर समेत लिया हिरासत में!बता दें आज सुबह दिलीपपुर बाजार में तेज रफ्तार से आ रही डाला गाड़ी वाहिद अली उर्फ मुन्ना के दस वर्षीय मासूम बालक को रोड पार करते समय रौंदते हुए निकल गई!जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।परिजनों में मचा है कोहराम।मामला दिलीपपुर थाना के दिलीपपुर बाजार का है।