
प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ कार्यालय संवाददाता __
वरिष्ठ पत्रकार व बेबाक़ क़लम के धनी अफ़रोज़ सिद्दीकी का हुआ सम्मान __
दरअसल हम बात कर रहें है क़लम के सिपाही अफ़रोज़ सिद्दीकी पत्रकार की जो प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट से उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष है !! उनका राष्ट्रभाव व समाजिक कार्यशैली कों देखते हुये !! प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और साथ में आशा जताया कि आप ऐसे ही संलग्नता के साथ निरन्तर कार्य करेंगे !! अफ़रोज़ सिद्दीकी बहुत ही निडर व बेबाक़ कलमकार है आज के समय में ऐसी पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बहुत ही कम मिलेंगे !! प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ऐसे पत्रकारों की ख़ोज निरन्तर कर रहा है !! महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आव्हान किया कि अगर आप सब भी देश व समाज की अखंडता के लिये कार्य करना चाहते है तो प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट में स्वागत है !!