
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 10.05.2024
02 अभियुक्त व 05 अभियुक्ता गिरफ्तार( थाना लालगंज)
जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज उ0नि0 श्री दीपक कुमार यादव मय हमराह यूटी उ0नि0 श्री सुमित कुमार वर्मा, यूटी उ0नि0 श्री प्रशान्त दुबे, का0 छत्रपाल, का0 नितीश यादव, का0 ऋषिकान्त इन्दौलिया, का0 ऋषिराय यादव, का0 सचिन कुमार, म0का0 पारुल, म0का0 शिवांगी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मु0नं0 2777/2020 मु0अ0सं0 634/2014 धारा 147, 148, 323, 325, 452, 504, 506 भादवि से संंबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 01. रामआसरे वर्मा पुत्र सहतू वर्मा 02. राजाराम पुत्र सहतू वर्मा व 05 वारण्टी अभियुक्ता, 01. राजकलि पत्नी नान्हू 02.मिथलेश पत्नी राजेश 03. चन्द्रकली उर्फ उमराईन पत्नी रामआसरे 04. इसराजी उर्फ डिहवाइन पत्नी रामपाल 05. राजकुमार उर्फ हसना पत्नी हीरालाल समस्त निवासीगण ग्राम मिश्राईनपुर थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ को उनकें घर से गिरफ्तार किया गया ।