
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा जनपद प्रतापगढ़ का नगर पालिका
सूत्र जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के लोकल दुग्ध व्यापारियों एवं जनपद प्रतापगढ़ की नगर पालिका की मिलीभगत से हो रहा है शहर में नंगा नाच. और अभी तक नगर पालिका के द्वारा इन लोकल दुग्ध व्यापारियों एवं उनके मवेशियों पर कोई उचित कार्यवाही महज इसलिए नहीं की जा रही है कि 11 लोकल दुख व्यापारियों के कर कमलों द्वारा जनपद की नगरपालिका तक पहुंचाया जा रहा है हफ्ता वसूल पैसा अब ऐसे में जनपद की नगर पालिका सिर्फ और सिर्फ कागजी लीपापोती करती दिखाई पड़ रही है और परिणाम स्वरूप जनपद के अंतर्गत लोकल दुग्ध व्यापारी खासतौर से घोसियाना वार्ड बेगम वार्ड पढ़ाओ वार्ड क्षेत्रों में लोकल दुग्ध व्यापारियों ने और उनके मवेशियों ने लोगों का आम जनमानस का चलना फिरना हराम कर दिया है