प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 04.05.2024
अपहरण के अभियोग से संबंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद (थाना आसपुर देवसरा)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह म0का0 शोभा यादव द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, इलेक्टॉनिक मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से थाना आसपुर देवसरा के मु0अ0सं0109/202 धारा 363 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त शारुख राइन पुत्र मो0 अजीज राइन निवासी उदईशाहपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र कोस्टल मोती दमन, जनपद सूरत, राज्य गुजरात से गिरफ्तार किया गया । अपहृता को म0का0 शोभा यादव के द्वारा सकुशल बरामद किया गया । बरामदगी के संबंध में उपरोक्त अभियोग में धारा 366,120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गई ।
मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0109/202 धारा 363, 366,120बी भादवि से संबंधित अन्य 03 तीन अभियुक्तों 1. सद्दाम पुत्र तहावर उर्फ कल्लू निवासी कस्बा व थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर 2-आजाद अली पुत्र अमीन अली निवासी करौदहाँ थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ 3 – शन्ने पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू कुडा निवासी उदईशाहपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के तेलियानी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. अभियुक्त शारुख राइन पुत्र मो0 अजीज राइन निवासी उदईशाहपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. सद्दाम पुत्र तहावर उर्फ कल्लू निवासी कस्बा व थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर ।
03. आजाद अली पुत्र अमीन अली निवासी करौदहाँ थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ ।
04. शन्ने पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू कुडा निवासी उदईशाहपुर थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीमः- उ0नि0 योगेन्द्र सिंह मय हमराह उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी, का0 यशवन्त सिंह राठौर, हे0का0 राजनारायण पटेल, का0 राकेश सरोज, म0का0 शोभा यादव जनपद प्रतापगढ़।