दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ __
अब्दुल अज़ीज़ खान के अपराध विशेषज्ञ अनुसंधान शाखा दिल्ली इकाई के कमिश्नर नियुक्त होने पर प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा दिया गया बधाई ॥
अब्दुल अज़ीज़ खान कों अपराध विशेषज्ञ अनुसंधान शाखा लीगल सेल दिल्ली इकाई मेँ नियुक्त होते ही हर्षोउल्लास का माहौल व्याप्त हो गया ॥
दरअसल हम बात कर रहें अब्दुल अज़ीज़ खान का जिनके अन्दर राष्ट्रीयता झलकती है ॥अब्दुल अज़ीज़ खान आज कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से अपराध विशेषज्ञ अनुसंधान शाखा से जुड़कर देश की सेवा कर रहें है ॥उसी सेवा का फल इनको प्राप्त हुआ ॥फ़िलहाल उन्होंने क़हा कि हमारी शाखा हर संभव प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का सहयोग करेगा ॥ख़बर ये है कि सैकड़ों की तादात मेँ लोग उनको बधाई देने उनके आवास पर आ रहें है ॥