भोपाल
अब्दुल कादिर को पेशाब करना पड़ा भारी
अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
दरअसल भोपाल रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली के बैढ़न का रहने वाला अब्दुल कादिर वंदे भारत एक्सप्रेस में पेशाब करने चढ़ गया. वह जब तक उतरता उसके पहले ट्रेन चल पड़ी. उसे जैसे ही ट्रेन के चलने का अहसास हुआ तो वह ट्रेन से उतरने के लिए शौचालय से गेट की तरफ भागा, लेकिन तब तक गेट लाक हो चुके थे. वंदे भारत एक्सप्रेस के गेट स्वत: लाक होते हैं, इसलिए उन्हें खोला नहीं जा सकता. जब तक ट्रेन की गति कम थी, तब तक वह ट्रेन में चल रहे टीटीई से ट्रेन को रुकवाने की मांग करते रहा लेकिन ट्रेन नहीं रोकी जा सकती थी बल्कि बिना टिकट चढ़ने पर टीटीई ने उस पर 1020 रुपये का जुर्माना लगा दिया !!