संवाददाता-अजीत पाण्डेय
अब लोगों का नया ट्रेड चल रहा है देश के चौथे स्तम्भ को बदनाम करने के लिये __
आज लगभग तीन दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है कि स्वास्थकर्मी महिला एक पत्रकार को मार रही है !!
अब आप सब बतायें कि ये महोदय किस प्रभाग से पत्रकार दिख रहें है !! पत्रकारिता की एक गरिमा होती है !ना इनके पास कोई आई डी है और ना ही माइक आई डी है कपड़े टपोरी जैसे इनको कौन पत्रकार समझेगा !!
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन करता है कि इस पत्रकार की सक्रियता से जाँच करें !!
ऐसे लोग समाज में पत्रकारिता को धूमिल कर रहें है !!
इन्होंने जो वीडियो में दिखाया वैसा वहाँ पर कुछः भी नहीं है आप सब खुद वीडियो में देखें !!
ये सब पब्लिसिटी के लिये किया गया है !! ये कृत्य माफ़ी लायक नहीं है !!
बाइट __महेन्द्र कुमार पाण्डेय
राष्ट्रीय अध्यक्ष _प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट